UPSC Interview के दौरान कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसे सुनते ही आपका दिमाग काम करना बंद कर देता है , और कुछ ऐसे सवाल भी होते हैं जिसे सुनकर गुस्सा भी आ सकता है . हर candidate को चाहिए की वो अपने सूझ-भुझ के साथ हर question का ऐसा answer दे जिससे interviewer आपके जवाब सुनकर खुश हो जाये . आज हम कुछ ऐसे ही common question बताने जा रहे है जो UPSC Interview के दौरान पूछे जाते हैं.
Question 1
अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जून तो आप क्या करेंगे ?
Smart Answer : मेरी बहन के लिए आपसे अच्छा पति कोई ओर नहीं हो सकता.
Question 2
आप सुबह उठे और पता चले कि आप pregnant है तो सबसे पहले क्या करेंगी ?
Smart Answer : मैं बहुत खुश हो जाउंगी और सबसे पहले जाकर अपने husband को ये खबर सुनाउंगी.
Question 3
एक हत्यारे को हौत की सजा सुनाई गई. उसे तीन कमरे दिखाए गए. पहले कमरे में आग लगी है, दुसरे में बंदूकों से लैस हत्यारे और तीसरे में ऐसे शेर हैं जिन्होंने 3 सालों से कुछ नहीं खाया. उसे क्या चुनना चाहिए ?
Smart Answer : कमरा number 3, क्योंकि 3 सालों से भूखे शेर अब तक मर चुके होंगे.
Question 4
आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़ेंगे कि यह क्रेक न हो ?
Smart Answer : ठोस सतह अंडे से नहीं टूटेगी, आप कैसे भी छोड़ लें.
Question 5
वो क्या है जिसे breakfast से पहले नहीं खाया जा सकता ?
Smart Answer : Lunch और dinner
Question 6
एक बिल्ली के तीन बच्चें हैं उनके नाम January, February और March हैं. बिल्ली का नाम क्या है .
Smart Answer : इसका जवाब सवाल में ही है . बिल्ली का नाम ' क्या ' है .
Question 7
आधे सेब की तरह क्या दीखता है ?
Smart Answer : दूसरा आधा सेब.
Question 8
को जुड़वां बच्चे अनिल और श्याम मई में पैदा हुए, लेकिन उनका जन्मदिन जून में आता है. ये कैसे मुमकिन है ?
Smart Answer : क्योंकि, मई एक जगह का नाम है.
Question 9
एक आदमी नींद के बिना 8 दिन तक कैसे रह सकता है ?
Smart Answer : आदमी रात को सोता है, तो फिर उसे दिन में सोने की क्या जरुरत.
Question 10
मोर एक ऐसा पक्षी है जो अंडे नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे पैदा होते हैं ?
Smart Answer : क्योंकि मोरनी अंडे देती है, मोर नहीं.
Question 11
क्या आप बुधवार, शुक्रवार और रविवार का नाम लिए बिना तीन लगातार आने वाले दिनों के नाम ले सकते हैं ?
Smart Answer : कल, आज और कल.
Question 12
अगर 2 एक कंपनी है और 3 भीड़, तो 4 और 5 क्या होना ?
Smart Answer : 4 और 5 हमेशा से 9 ही होता है.
Question 13
अगर आपके एक हाथ में तीन सेब, चार संतरे और दुसरे हाथ में चार सेब और तीन संतरे हैं, तो आपके पास क्या है ?
Smart Answer : बहुत बड़े हाथ.
Question 14
आप किसी हाथी को एक हाथ से कैसे उठाएंगे ?
Smart Answer : ऐसा होई हाथी नहीं जिसके हाथ हों.
Question 15
अगर आप एक लाल रंग का पत्थर नील समुंदर में फेंकते हैं, तो क्या होगा ?
Smart Answer : पत्थर गिला हो जाएगा और डूब जाएगा.
No comments:
Post a Comment