Saturday, 29 July 2017

विध्यार्थियों के लिए वस्तु नियम - study room tips

विध्यार्थियों के लिए वस्तु नियम - study room tips

अध्ययन कक्ष या स्टडी रूम एक ऐसी जगह हो , जहाँ ओअर शांति , एकाग्रता हो . घर का ऐसा हिस्सा जहाँ सोर न हो , ताकि बच्चे या बड़े का ध्यान न भटके . एकाग्रतापूर्ण माहौल ही अध्ययन कक्ष की शोभा को बढाती है .

Study room में टेबल या मेज सदा पूर्व (east) दिशा की तरफ रखे . इसे बच्चे का मन पढाई में लगेगा और एकाग्रता से वृद्धि होगी . पूर्व दिशा की ओर मुंह करके पढ़ना स्वास्थ्य के लिए हितकारी होता है और वैज्ञानिक नजरिए से भी सही होता है .

Study Room ,इ हल्के पेस्टल , आसमानी रंग के पर्दे और दीवारों पर भी हल्का paint प्रयोग करना चाहिए . Study room में अधिक साज-सज्जा से परहेज करना चाहिए . पढाई से सम्बंधित टेबल , कुर्सी , रैक , अलमारी आदि को करीने से सजा कर रखना चाहिए . आपका study room बड़ा हो तो library भी वहीँ पर बना सकते हैं . Study room बड़ा होने पर ही computer की व्यवस्था करना उचित रहता है .

रोशनी वाले , साफ व हवादार कमरे में अध्ययन करने पर शारीरिक ऊर्जा संतुलित रहती है . फिर भी , यदि आपके घर में कोई ऐसा कमरा नहीं है जो पूर्व दिशा में हो तो अन्य पर प्रकाश और वायु की व्यवस्था की जा सकती है . अगर student पढाई करते समय पूर्व , उत्तर या पूर्वोतर में मुख रख सके तो सबसे अच्छा होता है .

बच्चों को किसी भरी-भरकम या लम्बी-चौड़ी पूजा-अर्चना आदि के विस्तृत विधि-विधानों में न डाले . कवल अध्ययन कक्ष में या अध्ययन टेबल के सामने या आसपास कोई सही स्थान देखकर एक छोटी सी माँ सरस्वती की फोटो या मूर्ति या अपने धर्म के अनुसार किसी धार्मिक चित्र का प्रयोग कर सकते हैं . यह प्रवृत्ति बच्चों में सामाजिक मनोवेज्ञानिक एवं धार्मिक रूप में मन की शुद्धि और अच्छे विचारों के निर्माण में मदद करेगी .

No comments:

Post a Comment

9 Amazing methods to boost your self-confident

No one can deny that self-confidence is a very important quality to achieve success in life. In every person who has reached a certain poin...